हिमाचल-पंजाब में आपदा प्रभावित एक-एक गांव गोद लेगी

गुरुद्वारा श्रीपांवटा साहिब में सर्वधर्म सर्व समाज की बैठक सम्पन्न
हिमाचल और पंजाब से एक-एक गांव को गोद लिया जाएगा
देशआदेश/पांवटा साहिब
मंगलवार को गुरुद्वारा श्रीपांवटा साहिब में सर्वधर्म सर्व समाज की बैठक गुरुद्वारा अध्यक्ष सरदार हरभजन सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एक संस्था का गठन किया जाए, जो हर साल आपदा के समय पीड़ितों की मदद करेगी।
बैठक में यह तय किया गया कि संस्था स्वयं जाकर आपदा पीड़ितों की जरूरतों का आकलन करेगी और जब तक प्रभावित लोग आत्मनिर्भर नहीं हो जाते, तब तक उन्हें हर प्रकार की सहायता और पूर्ण तौर पर प्रसाद उपलब्ध कराया जाएगा।
संगठन का नाम “पांवटा साहिब साध संगत सेवा समिति” रखा गया। संस्था ने निर्णय लिया कि हिमाचल और पंजाब से एक-एक गांव को गोद लिया जाएगा और उनकी सभी मूलभूत जरूरतों को पूरा किया जाएगा। इसके लिए एक विशेष कमेटी गठित की गई, जिसमें नुसरत अली, हरजीत सिंह फौजी, जीवन सिंह फौजी और गुरविंदर सिंह गोपी को शामिल किया गया है। यह कमेटी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर यह तय करेगी कि किस गांव को गोद लिया जाना है।
इस विषय पर अंतिम निर्णय आगामी बैठक में लिया जाएगा, जो 21 सितम्बर 2025 को गुरुद्वारा साहिब कैंटीन हाल में आयोजित होगी।