खाद्य विभाग ने दो दुकानों पर पकड़ा प्रतिबंधित पॉलीथीन, ठोका जुर्माना
10 दुकानों का किया औचक निरीक्षण, दो में पाया गया प्रतिबंधित पॉलीथीन, ठोका जुर्माना
देशआदेश
गुरुवार को पांवटा साहिब बाजार का खाद्य नागरिक एवं आपूर्ती विभाग के निरीक्षक ने राजेन्द्र सिंह ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दुकानों तथा व्यावसायिक संस्थानों में प्रतिबंधित पॉलीथीन और घरेलू सिलेंडर का व्यावसायिक रूप में उपयोग के संबंध में निरीक्षण किया गया।
इस दौरान 10 दुकानों और व्यावसायिक संस्थानों का निरीक्षण किया गया जिसमें दो दुकानों में प्रतिबंधित पॉलीथीन पाया गया ।
प्रतिबंधित पॉलीथीन का उपयोग करने वाले दुकानदारों के खिलाफ मौके पर 4500/ का जुर्माना लगाया गया है। तथा उन्हे चेतावनी दी गई है कि वह भविष्य में प्रतिबंधित पॉलीथीन का प्रयोग न करें अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।