Nov 22, 2024
LOCAL NEWS

पांवटा साहिब में खुला इफको ई-बाजार

पांवटा साहिब में खुला इफको ई-बाजार, एक छत के नीचे उपलब्ध होगी खाद, बीज,  दवाइयां 

देशआदेश

पांवटा साहिब: शुक्रवार को इफको बाजार पांवटा साहिब का उद्घाटन भुवनेश सिंह पठानिया SMM Iffco Himachal Pradesh द्वारा किया गया जो कि पांवटा साहिब में भुपपुर खेड़ा के सामने यूको बैंक के पास नाहन रोड पर बद्रीपुर चौक से 100 m दूरी पर है।

इफको की किसानी संबंधी सभी समस्यें हाल होंगी जहां पर एक छत के नीचे खाद बीज दवाइयां उपलब्ध होंगी और इफको के स्प्रे पंप ड्रोन द्वारा स्प्रे भी किसानों को मुहैया करवाई जाएगी।

इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र धौलाकुआं  डॉ सौरभ, कृषि प्रसार अधिकारी रश्मि भटनागर, सहकारी समिति निहालगढ़ सचिव सुरेन्द्र सिंह, गोरखुवाला सचिव सुरेन्द्र कुमार, रविंदर, सीताराम, कुलदीप सिंह, हरदीप सिंह, पवन कुमार, भजन चौधरी, हिमांशी, मुकेश चौधरी आदि उपस्थित थे।