कबड्डी कप्तान रितु नेगी बोलीं- गोल्ड मेडलिस्ट के लिए कैश प्राइज बढ़ाए हिमाचल सरकार, नौकरी भी दे
कबड्डी कप्तान रितु नेगी बोलीं- गोल्ड मेडलिस्ट के लिए कैश प्राइज बढ़ाए हिमाचल सरकार, नौकरी भी दे
हांगझोऊ एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता भारतीय महिला कबड्डी टीम की कप्तान रितु नेगी का पांवटा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। रितु नेगी ने कहा कि इस बार हमारी बहुत अच्छी तैयारी थी। अंतिम दो कैंप पटियाला में हुए। हमें सबसे ज्यादा संघर्षपूर्ण मुकाबला ईरान की टीम के साथ लग रहा था।
लेकिन चीनी ताइपे ने इस बार अच्छी तैयारी की थी। उन्होंने सबसे ज्यादा नजदीकी मुकाबला भारतीय टीम के साथ खेला। उनके रेडर व डिफेंस काफी अच्छे रहे। फाइनल मैच में हमने एक-एक अंक के लिए खूब संघर्ष किया। कोच ने कहा कि अंतिम पल तक हार नहीं माननी है।
भारत सरकार की तरफ से इस बार अच्छी सुविधाएं दी गईं। रितु ने कहा कि हिमाचल सरकार को सभी गोल्ड मेडलिस्ट को जॉब देने पर गंभीरता से सोचना चाहिए। प्रदेश सरकार को हमें खुद नौकरी ऑफिर करनी चाहिए और कैश प्राइज बढ़ाना चाहिए।
अन्य राज्यों में गोल्ड मेडलिस्ट के लिए कैश प्राइज की काफी अच्छी राशि है। इस सफलता के लिए परिजनों, कोच स्वर्गीय हीरा सिंह नेगी, रतन लाल ठाकुर, रेलवे कोच व सिरमौर संघ को श्रेय दिया है।