राज्य सरकार ने निगमों और बोर्डों के अध्यक्षों व उपाध्यक्षों के मानदेय में 50 हजार रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। अब उन्हें 80 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा। इसके साथ ही उन्हें 25 हजार रुपये का आवास किराया और अन्य भत्ते भी मिलेंगे। अध्यक्ष और उपाध्यक्षों को पहले 30 हजार रुपये मासिक मानदेय मिलता था। साथ ही दैनिक भत्ते के रूप में राज्य के भीतर 250 और राज्य से बाहर 400 रुपये प्रतिदिन दिए जाते थे।