डिवाइन विज़डम स्कूल में वैभवपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ विजयदशमी पर्व*

डिवाइन विज़डम स्कूल में वैभवपूर्ण ढंग से मनाया गया विजयदशमी पर्व
देशआदेश
डिवाइन विज़डम स्कूल में विजयदशमी का पर्व हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। विशेष प्रार्थना सभा में प्रथम व द्वितीय कक्षा के विद्यार्थियों ने संगीतमय प्रस्तुति के माध्यम से श्रीराम के आदर्श जीवन का भावपूर्ण चित्रण किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विजेश गोयल, चेयरमैन नीरज गोयल एवं प्रधानाचार्या मीनाक्षी मल्होत्रा ने माँ शारदा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
बच्चों ने राजा दशरथ द्वारा किए गए पुत्रेष्टि यज्ञ से लेकर रावण दहन तक की झाँकियों का सुंदर मंचन किया। रामायण के पात्रों को जीवंत करते हुए छात्रों ने उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। ‘जय श्रीराम’ के नारों से पूरा विद्यालय परिसर गूँज उठा।
कार्यक्रम का आनंद बच्चों के साथ-साथ अध्यापकों और अभिभावकों ने भी लिया। समापन पर स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमैन नीरज गोयल ने सभी छात्रों व शिक्षकों को सफल आयोजन की बधाई देते हुए विजयदशमी की शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों को जीवन में अपनाकर बुराइयों को दूर करें।