द एशियन स्कूल पांवटा साहिब में स्पोर्ट्स क्वेस्ट 2025 का उत्साह
द एशियन स्कूल पांवटा साहिब में स्पोर्ट्स क्वेस्ट 2025
पांवटा प्रेस क्लब अध्यक्ष आर. पी. तिवारी रहे बतौर मुख्यातिथि
देशआदेश/पांवटा साहिब
द एशियन स्कूल पांवटा साहिब में स्पोर्ट्स क्वेस्ट 2025 का भव्य आयोजन बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्यातिथि पांवटा प्रेस क्लब एवं हिमोत्कर्ष के अध्यक्ष आर. पी. तिवारी रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती वंदना के साथ हुई, जिसके पश्चात मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलित कर खेल महोत्सव का औपचारिक शुभारंभ किया।
दिनभर चले इस खेल महोत्सव में बच्चों ने मार्च पास्ट, टेडी रेस, फ्लैट रेस, बिस्किट एंड बैलून रेस, हर्डल रेस, जुंबा डांस, डिज्नी रैंप वॉक, बैग रेस, स्पून रेस, बुक बैलेंस रेस सहित कई रोचक प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विजयी प्रतिभागियों को मुख्यातिथि ने मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।


मुख्यातिथि राजेन्द्र प्रसाद तिवारी ने कहा कि स्कूल खुलने से समाज के व्यक्तित्व का विकास होता है और समाज को सही दिशा में ले जाने का कार्य होता है। उन्होंने कहा कि आज खेल-कूद अत्यंत आवश्यक है। बच्चे खेलेंगे और पढ़ेंगे तो निश्चित ही आगे बढ़ेंगे।
कार्यक्रम में बच्चों की बड़ी संख्या और अभिभावकों की सहभागिता देखकर लगता है कि सभी अपने बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए उत्साहित हैं।

खेल प्रतियोगिताओं में अभिभावकों की भागीदारी ने बच्चों के उत्साह को और बढ़ाया है। जब माता-पिता स्वयं खेल में हिस्सा लेते हैं, तो बच्चों में भी यह भावना आती है कि जब हमारे माता-पिता खेल सकते हैं, तो हम क्यों नहीं?
अंत में उन्होंने कहा कि बच्चों को गलत आदतों से दूर रखकर पढ़ाई और खेल, दोनों में भाग लेने हेतु प्रेरित करना चाहिए।
स्कूल प्रबंधन जगदीश तोमर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि “खेल स्वास्थ्य को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाते हैं। पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में हिस्सा लेने से बच्चे अधिक अनुशासित, आत्मविश्वासी और स्वस्थ बनते हैं।
उन्होंने अभिभावकों और छात्रों से नशे से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि
पढ़ाई के साथ जितना मन लगाकर आप खेलों में हिस्सा लोगे, उतना ही आपका समग्र विकास होगा और आप जीवन में बड़ी सफलताएँ प्राप्त करोगे।
इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य शैलेश शाह, चेयरमैन खजान सिंह तोमर, शांति तोमर, डायरेक्टर जगदीश तोमर, सतीश तोमर, सावित्री तिवारी, शांति तोमर, बबीता तोमर, विनीता तोमर, कमेल सिंह नेगी, आशा नेगी, सुरेंद्र सिंह सेठी, सीता बोहरा, अमित कुमार, मायाराम तोमर, विवेक, अभिभावक एवं बच्चे उपस्थित रहे।
