Nov 25, 2024
Popular News

पातालेश्वर मंदिर में “भोला अब भी भोला है” भक्ति गीत की शूटिंग

पांवटा साहिब:पातालेश्वर मंदिर में “भोला अब भी भोला है” भक्ति गीत की शूटिंग

फरवरी महीने के प्रथम सप्ताह में रिलीज होगा भजन: अजय ठाकुर

देशआदेश पांवटा साहिब

हिमाचल प्रदेश के उभरते युवा लोक कलाकार अजय ठाकुर की भक्ति गीत भोला अब भी भोला है की प्राचीन पातालेश्वर मंदिर पांवटा में शूटिंग हुई। नाटी सिरमौरों वालिए गीत से प्रदेश भर में सुर्खियों में आए थे। यू ट्यूब पर इस गीत को करोड़ों लोगों के व्यूज व लाईक मिले थे। अब धार्मिक भक्ति गीत को लेकर आ रहे है।

गिरिपार के शिल्ला निवासी अजय ठाकुर अब तक कई पहाड़ी गीतों की कई आडियो व वीडियों एलबम निकाल चुके है। लोक गायक ने बताया कि पांवटा साहिब उप मंडल के प्राचीन पातालेश्वर महादेव मंदिर परिसर में शूटिंग पूरी हो गई है।

“भोला अब भी भोला है” धार्मिक भजन को शूट कर लिया गया है। इसकी शूटिंग उतराखंड व हिमाचल के धार्मिक स्थलों पर हुई है। पूरी टीम ओर सहयोगियों का धन्यवाद करते है। फरवरी महीने के पहले सप्ताह में धार्मिक भजन गीत अपने चैनल पर रिलीज करेंगे।

बता दें कि हिमाचल के युवा नाटी स्टॉर अजय ठाकुर ने 2013 से गायिकी के क्षेत्र में कदम रखा। इनके गीत नाटी सिरमौरों वालिए, सेम टाईम सैम जगह, झूमका कानों रा, कजरारे तैरे नैन समेत कई गीत हिट हो चुके है। अजय चौहान अब तक हिमाचल के रोहड़ू, चौपाल, शिमला, पांवटा व उतराखंड में कई स्थानों पर बेहतरीन प्रस्तुतियां दे चुके है। अजय ने कहा कि पूरी उम्मीद है कि भगवान भोले नाथ का प्रथम धार्मिक भजन को भी लोग खूब पसंद करेंगे।

Originally posted 2022-01-29 23:04:49.