Nov 22, 2024
EDUCATION

कमरऊ क्षेत्र की मेधावी बेटी विश्वज्योति का एमबीबीएस मेडिकल कॉलेज चंबा के लिए चयन

कमरऊ क्षेत्र की मेधावी बेटी विश्वज्योति
का एमबीबीएस मेडिकल कॉलेज चंबा के लिए चयन

नीट परीक्षा उत्तीण कर सरकारी सीट पर एडमीशन प्राप्त करने वाली बनी पंचायत से पहली छात्रा, क्षेत्र में खुशी की लहर

देश आदेश पांवटा साहिब

विकास खण्ड कमरऊ-तिलौरदार की स्थानीय कमरऊ पंचायत की मेधावी बेटी विश्वज्योति का एमबीबीएस मेडिकल कॉलेज चंबा के लिए चयन हुआ है। ग्राम पंचायत क्षेत्र से एमबीबीएस सरकारी सीट पर एडमीशन प्राप्त करने वाली पंचायत की प्रथम बेटी है। इस सफलता से कमरऊ पंचायत क्षेत्र व परिजनों में खुशी की लहर है। कमरऊ पंचायत निवासी विश्वज्योति पुत्री कुंदन ंिसंह तोमर व इंदिरा तोमर की बेटी है। जिनका नीट परीक्षा उत्तीण कर एमबीबीएस के लिए हुआ चयन।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कमरऊ के प्रधानाचार्य कुंदन सिंह तोमर ने बताया की बेटी
विश्वज्योति ने 5वीं तक की शुरुआती शिक्षा कफोटा एसवीएन स्कूल से की थी। इसके बाद, जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन से वर्ष 2019 में12वीं(मेडिकल) की परीक्षा
उर्तीण की थी। इसके बाद नीट परीक्षा की तैयारियों में जुट गई। 12 सितंबर को आल इंडिया नीट परीक्षा दी। जिसें बेटी की 71849 रैंक आयी थी।

अब उन्हे एमबीबीएस की सरकारी सीट पर पंडित जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज
एंड होस्पिटल चंबा में एडमीशन होने से परिवार व पंचायत के लोग खुश है।

Originally posted 2022-02-02 10:58:46.