Sep 16, 2024
HIMACHAL

डिग्री कॉलेज में 30 जून से शुरू होंगे दाखिले

 डिग्री कॉलेज में 30 जून से शुरू होंगे दाखिले

देशआदेश

डिग्री कॉलेज हरिपुरधार और नौहराधार में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया 30 जून से आरंभ होगी।

महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डा. राजेंद्र तोमर ने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन लिंक के माध्यम से प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बीए, बीकॉम, बीएससी, द्वितीय और तृतीय वर्ष के विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन लिंक के माध्यम से रोल ऑन एडमिशन प्राप्त कर सकेंगे।

इस लिंक के माध्यम से अभ्यर्थी प्रॉस्पेक्ट्स डाउनलोड कर दाखिले से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की तिथि 30 जून से 8 जुलाई 2023 तक निर्धारित की गई है।

 

8 जुलाई को पहली मेरिट सूची जारी की जाएगी। 10 से 12 जुलाई तक तीन दिन के दौरान फीस जमा होगी। 12 जुलाई को दूसरी मेरिट सूची जारी होगी।

18 जुलाई से महाविद्यालय में नया शैक्षणिक सत्र आरंभ होगा। दाखिले के लिए लिंक राजकीय महाविद्यालय हरिपुरधार और राजकीय महाविद्यालय नौहराधार में भी 30 जून से दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी।

कार्यवाहक प्राचार्य वेदप्रकाश शर्मा ने बताया कि 30 जून से दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो रही है। छात्र काॅलेज में आकर और ऑनलाइन दाखिले ले सकते हैं।