धूमधाम के साथ मनाया जाएगा जन्माष्टमी पर्व तथा भगवान वामन द्वादशी महोत्सव
धूमधाम के साथ मनाया जाएगा जन्माष्टमी पर्व तथा भगवान वामन द्वादशी महोत्सव
देशआदेश न्यूज़
पांवटा साहिब: रविवार को गीता भवन मंदिर में श्रीसनातन धर्म सभा द्वारा पांवटा साहिब के सभी मंदिर के प्रधान एवं पुजारी और सभी धार्मिक संस्थाओं के प्रधान उपस्थित रहे।
सभी ने मिलकर यह निर्णय लिया कि 6 सितंबर को जन्माष्टमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा और 26 सितंबर को भगवान वामन द्वादशी महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा।
शोभायात्रा बद्रीपुर शिव मंदिर से प्रारंभ होगी और मां यमुना तट पर पहुंचेगी और वहां पर नौका विहार होगा और भव्य आतिशबाजी भी की जाएगी ।
श्री सनातन धर्म सभा के प्रधान अजय मंगल जी एवं महासचिव अनिरुद्ध बंगवाल जी कोसा अध्यक्ष नीरव गुप्ता जी सभी का धन्यवाद किया।
इस बैठक में उपस्थित रहे राजेंद्र अग्रवाल, मयंक महावर, अजय संसरवाल, गर्वित गुप्ता मयंक सिंघल, दिनेश गुप्ता, राकेश कश्यप, अश्विनी शर्मा, दीपक भंडारी, सुशील तोमर, संदीप, बृजेश कौशिक, पंडित वेद मित्र, नरेश खापड़ा, सुभाष भट्ट, मनोज शर्मा, किरण शर्मा हिमांशु कौशिक, विनय गुप्ता, अश्विनी शर्मा दीपक शर्मा अश्वनी चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।