Jan 12, 2026
LOCAL NEWS

“The Erudite World School” में खेल स्पर्धा संपन्न

“The Erudite World School” में खेल स्पर्धा संपन्न:चौहान

न्यूज़ देशआदेश

द एरुडाइट वर्ल्ड स्कूल में जोन स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न पाठशालाओं के दर्जनों
खिलाड़ियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के
संयोजक आरपी चौहान
ने बताया कि ज़ोन स्तरीय खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर
मुख्य अतिथि नत्थीमल वर्मा चैयरमैन वमावि विद्यापीठ ने शिरकत की।

उन्होंने एक दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ किया, जिसमें खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया, वहीं देर शाम को खेल स्पर्धा के समापन समारोह के मुख्यातिथि शिवानी पांडेय प्रधानाचार्या दून वैली स्कूल भांटावाली रहे।

उन्होंने सभी विजेताओं को पारितोषिक
वितरण किए।

उल्लेखनीय है कि “The Erudite World School” के पारंपरिक खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने तथा प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने, उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और खेल भावना का विकास करने हेतु चैयरमैन राजेन्द्र प्रसाद चौहान और निदेशिका लखविंदर कौर के नेतृत्व में ज़ोन स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजन किया गया था जिसका शुक्रवार देर शाम को समापन हो गया।

इस अवसर पर
बातामंडी सेंटर के सी.एच.टी.
भांटावाली सेन्टर के सी.एच.टी रक्षा ठाकुर, राजेश, सोहन आदि खिलाड़ी उपस्थिति रहे।