पांवटा में समाजसेवी मदन मोहन शर्मा की अध्यक्षता में गोरखा समुदाय की एक आम सभा संपन्न
समुदाय की मांगे व समस्याओं को सरकार व प्रशासन के समक्ष रखने व निराकरण का दिया आश्वासन
समाजसेवी मदन मोहन शर्मा की अध्यक्षता में गोरखा समुदाय इकाई का गठन तरुण गुरुंग बने इकाई प्रधान, ज्योति शाही महासचिव
न्यूज़ देश आदेश पांवटा साहिब
सिरमौर गोरखा एसोसिएशन जिला सिरमौर इकाई नाहन के तत्वावधान में पांवटा साहिब के गोरखा समुदाय इकाई की एक बैठक संपन्न हुई । इसमें गोरखा समुदाय की विशेष विभिन्न समस्याओं मुख्य तौर पर ओबीसी सर्टिफिकेट बनवाने में आ रही सुविधाओं के बारे में अवगत कराया गया।
बैठक में पावटा साहिब तथा शिलाई से क्षेत्र में बसे गोरखा समुदाय के लोगों की समस्याओं के मद्देनजर एक इकाई के गठन का भी निर्णय लिया गया तथा निम्नानुसार सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया गया। यह इकाई फिल वक्त तदर्थ रूप में कार्य करेगी। जिसमें इकाई प्रधान तरुण गुरुंग, महासचिव- ज्योति शाही, वित्त सचिव किशोर कुमार, समन्वयक- शंकर दत्त, मुख्य सलाहकार —डॉ मोहन देव थापा को बनाया गया।
बैठक के बाद एक आम सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रसिद्ध समाजसेवी मदन मोहन शर्मा ने की। बैठक के दौरान उन्होंने समुदाय की समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया तथा प्रशासन व सरकार के समक्ष मांगे रखने का आश्वासन दिया।
बैठक में मुख्य रूप से पांवटा नगर परिषद उपाध्यक्ष ओपी कटारिया, गोरखा सभा सिरमौर के प्रधान खेम बहादुर, महासचिव अजय जोशी, वित्त सचिव शेर बहादुर, करण छेत्री- सदस्य गोरखा कल्याण बोर्ड हि. प्र., कौशल्या छेत्री , राजेश थापा, वीरेंद्र थापा, शशि, रॉकी इत्यादि उपस्थित रहे।
Originally posted 2021-09-26 11:08:05.