29 से बिगड़ेगा मौसम, नए साल पर बर्फबारी की उम्मीद
29 से बिगड़ेगा मौसम, नए साल पर बर्फबारी की उम्मीद
साल में दो बार मंत्रिमंडल का विस्तार, फिर भी नहीं बनाएं मंत्री
संभावना: नाराजगी होगी दूर, मिल सकती है बडी जिम्मेवारी
हिमाचल प्रदेश में भले ही क्रिसमस पर मौसम साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी लेकिन 29 दिसंबर से एक बार फिर मौसम खराब हो रहा है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 29 और 30 दिसंबर को बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। ऐसे में नए साल पर बारिश और बर्फबारी की उम्मीद जग गई है।
कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारियों जुट गई है। इसी को लेकर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने 27 दिसंबर को दिल्ली में अहम बैठक बुलाई है।
बैठक में सत्ता और संगठन के बीच समन्वय के मामले पर भी चर्चा होगी। हाल ही में नाराज चल रहे कांग्रेस के विधायक राजेंद्र राणा और सुधीर शर्मा को भी इस बैठक में उपस्थित होने के लिए कहा गया है।
साल में दो बार मंत्रिमंडल का विस्तार होने पर इन्हें मंत्री नहीं बनाया गया है। नाराजगी दूर करने के लिए इन्हें जिम्मेवारी दी जा सकती है।
उल्लेखनीय है कि बीते शनिवार देर रात मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा के घर जाकर मुलाकात की। इस बैठक के भी कई मायने निकाले जा रहे हैं।
दिल्ली में पार्टी रणनीति कमेटी की बैठक दिल्ली में होने जा रही है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पिछले काफी समय से हाईकमान के समक्ष संगठन के सक्रिय पदाधिकारियों को बड़ी जिम्मेवारी देने के अलावा संगठन में बदलाव का मामला उठा चुकी है। 27 दिसंबर को होने जा रही इस बैठक में यह मामला फिर से उठ सकता है।
पार्टी शीर्ष नेतृत्व भी किसी भी तरह का विवाद नहीं चाहता है, ऐसे में यह भी संभावनाएं लगाई जा रही है कि संगठन में उलटफेर भी हो सकता है।