Jan 12, 2026
LOCAL NEWS

पांवटा साहिब में खुल गया है इलेक्ट्रॉनिक्स का नया शो-रूम

पांवटा साहिब में खुल गया है इलेक्ट्रॉनिक्स का नया शो-रूम

शिलाई क्षेत्र के पूर्व विधायक बलदेव तोमर ने किया शुभारंभ।

न्यूज़ देशआदेश

जिला सिरमौर के खूबसूरत शहर पांवटा साहिब में शिलाई क्षेत्र के युवा व्यवसायी विकास तोमर ने SHIV ELECTRONICS HUB नाम का नया शोरूम खोला है।

 

यह शोरूम NH707 पांवटा-शिलाई मार्ग पर तारूवाला में खुला है। रविवार को शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव सिंह तोमर ने इस “शिव इलेक्ट्रॉनिक्स हब शोरूम” का उद्घाटन किया।

उन्होंने सुबह पूजा-अर्चना के बाद इसका विधिवत शुभारंभ किया।

विकास तोमर ने बताया कि पांवटा और शिलाई क्षेत्र से लगातार आ रही डिमांड के चलते यह शोरूम खोला गया है। इसमें विभिन्न टॉप कंपनी के प्रोडक्स और आइटम्स रखी गई है।

इस अवसर पर पूर्व विधायक बलदेव तोमर के साथ उनकी धर्मपत्नी सुनीता तोमर, उद्यमी जगदीश तोमर, विकास तोमर, राजेन्द्र सिंह, रोहन तोमर, उनके पुरोहित समेत सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।