अंधेरी में लगा वित्तीय शिविर, बैंकिंग व ऋण संबंधी दी गई जानकारी:गोयल
अंधेरी: वित्तीय साक्षरता शिविर में बैंकिंग व ऋण संबंधी दी गई जानकारी:गोयल
न्यूज़ देशआदेश
द हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक सीमित शाखा संगड़ाह के प्रबंधक अजय गोयल के नेतृत्व में ग्राम पंचायत अंधेरी के लोगों को बैंकिग ऋण, बचत, सुविधाओं व सेवाओं के बारे में जानकारी देने के लिए वित्तीय साक्षरता शिविर लगाया गया।
प्रबन्धक ने उपस्थित लोगों को राज्य सहकारी बैंक की विभिन्न योजनाओं व सुविधाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा कृषि क्षेत्र को उत्साहित करने के साथ-साथ महिलाओं के सेल्फ हेल्प ग्रुप को भी आकर्षक व कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, ताकि महिलाएं व युवतियां आत्मनिर्भर हो सकें।
बैंक सहायक विनोद कुमार ने बताया कि बैंक द्वारा बैंकिग के सभी क्षेत्रों में सेवाएं प्रदान की जा रही हैं, जिनमें व्यापारिक ऋण/लिमिट, होम लोन, कार लोन व शिक्षा ऋण आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं।