ई-परिवहन को बढ़ावा देने की दिशा में सरकार ने की बड़ी पहल
ई-परिवहन को बढ़ावा देने की दिशा में सरकार ने की बड़ी पहल
प्रदेश में बढ़ता जा रहा है इलेक्ट्रिक गाडिय़ों का आंकड़ा
न्यूज़ देशआदेश
हिमाचल में ई-परिवहन को बढ़ावा देने की दिशा में सरकार ने बड़ी पहल की है। ई-वाहनों के चार्जिंग के लिए प्रदेश में 17 चार्जिंग स्टेशन दो सप्ताह में शुरू हो जाएंगे। इनमें से 6 स्टेशन पर चार्जिंग के लिए मशीन लगा दी गई है बाकि में काम जारी है।
परिवहन विभाग ने सीएम को भेजी रिपोर्ट
परिवहन विभाग की ओर से मुख्यमंत्री को भेजी गई रिपोर्ट में इसका जिक्र किया गया है। मुख्यमंत्री ने विभाग से दस दिनों के भीतर चार्जिंग स्टेशन को लेकर रिपोर्ट देने को कहा था। विभाग ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि ये चार्जिंग स्टेशन कोरिडोर में बनाए गए हैं।
यानि नेशनल हाइवे पर जहां यातायात ज्यादा होता है वहां पर पहले चरण में इन चार्जिंग स्टेशनों को बनाया गया है। ई वाहनों की चार्जिंग के लिए राज्य सरकार 107 चार्जिंग स्टेशन बनाने जा रही है। इसमें 53 ई चार्जिंग स्टेशन प्रदेश के पेट्रोल पंपों पर ही बनाए जाएंगे।
54 चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण करेगा राज्य परिवहन विभाग
जबकि 54 चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण राज्य परिवहन विभाग करेगा। जो 17 चार्जिंग स्टेशन शुरू होंगे उसमें 3 भारत पैट्रोलियम के पैट्रोल पंपों पर बनाए गए हैं जबकि 14 अन्य इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के पैट्रोल पंप पर बनाए गए हैं।
हरित राज्य बनने की दिशा में अहम कदम
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सपष्ट कर चुके हैं कि राज्य सरकार पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत ई-वाहनों के संचालन को प्राथमिकता प्रदान कर रही है। सरकारी विभागों में भी ई-टैक्सी संबद्ध की जाएगी। बेरोजगारों युवाओं को स्वरोज़गार के अवसर प्रदान करने के लिए उनसे ई-टैक्सी किराए पर ली जाएंगी, जिन्हें सरकारी विभागों में तैनात किया जाएगा।
हिमाचल में बिजली से चलने वाली गाडियां
प्रदेश में इलेक्ट्रिक गाडिय़ों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। परिवहन विभाग में 2502 इलेक्ट्रिक गाडिय़ां रजिस्ट्रड है। सितंबर माह में 79 नई गाडिय़ां इनमें शामिल हुई है। इलेक्ट्रिक गाडिय़ों में सबसे अधिक 1896 मोटर साइकिल व स्कूटर हैं।
इसके अतिरिक्त 174 मोटर कार, 87 इलेक्ट्रिक बसें व अन्य इलेक्ट्रिक वाहन हैं। परिवहन विभाग के पास अपनी 19 इलेक्ट्रिक गाड़ियां हैं। इसके साथ ही प्रदेश में एचआरटीसी की इलेक्ट्रिक बसें और इलेक्ट्रिक टैक्सियां भी हैं।
इस तरह से डिजाइन किए कोरिडोर
परिवहन विभाग ने सड़कों का कोरिडोर तैयार किया है। यानि नेशनल हाइवे जो एक से दूसरे जिलों को जोड़ते हैं उसमें तय दूरी पर ई चार्जिंग स्टेशन बनाया गया है। इसके तहत किरतपुर बिलासपुर, मंडी, कुल्लू मनाली केलांग जिंग जिंग बा में 4 ई चार्जिंग स्टेशन बनाए हैं।
इसी तरह शिमला बिलासपुर बसंतपुर हमीरपर कांगड़ा बनिखेत चंबा में 1, परवाणु, सोलन, शिमला रामपुर पुह ताबो काजा लोसर में 1, मंडी, जोगेंद्रनगर, पालमपुर धर्मशाला कांगड़ा कोरिडोर में 1, शिमला बिलासपुर, हमीरपुर कांगड़ा नुरपुर चंबा कांगड़ा में 10 चार्जिंग स्टेशन बनाए गए हैं।