Sep 8, 2024
LOCAL NEWS

बुधवार को निकलेगी भगवान श्रीजगन्नाथ की रथ यात्रा, तैयारी जोरों पर: हरविंदर

बुधवार को निकलेगी भगवान श्रीजगन्नाथ की रथ यात्रा, तैयारी जोरों पर: हरविंदर

न्यूज़ देशआदेश

पांवटा साहिब: भगवान श्री जगन्नाथ की रथयात्रा नगर में 29 नवंबर दिन बुधवार को निकाली जाएगी।

श्री जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष हरविंदर कुमार और श्री गीता भवन मंदिर पांवटा साहिब आयोजक समिति ने बताया कि इसकी तैयारी शुरु कर दी गई है।

 श्री जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष हरविंदर कुमार अरोड़ा ने बताया की यात्रा हर वर्ष की भांति स्वामी भक्तियोग महाराज(मधुवन आश्रम,ऋषिकेश) की सत प्रेरणा और एच.जी. श्रीपरमानन्द दास महाराज(अध्यक्ष, मधुवन आश्रम, ऋषिकेश) की उपस्थिति में होगी।

कुशल कारीगरों द्वारा रथ के नवीकरण के साथ रंग रोगन का काम तेजी से हो रहा। श्रीजगन्नाथ सेवा ट्रस्ट पांवटा साहिब की ओर से नगर में भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाती है।

जगन्नाथपुरी व काशी की तर्ज पर पांवटा साहिब में रथयात्रा का आयोजन होता है।जो यात्रा 29 नबंवर दिन बुधबार को बद्रीपुर शिवमंदिर से सुबह 10 बजे प्रारम्भ होगी और बद्रीपुर गोविंद सिंह चौंक, शमशेरपुर, मेनबाजार, गीताभवन होते हुये भगवान श्री विश्वकर्मा मंदिर पर सम्पन्न होगी। जहां पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा

गौरतलब है कि रथयात्रा का मुख्य आकर्षण भगवान श्री जगन्नाथ जी के रथ को भक्तो द्वारा खींचा जाना और हरीनाम संकीर्तन होता है जो शहर को भक्तिमय वातावरण प्रदान करता है।भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ भगवान जगन्नाथ रथ पर सवार होकर नगर का भ्रमण करते हैं।

इस बार रथ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है।

उन्होंने कहा कि रथ यात्रा से पूर्व 25 नवम्बर से आज सोमवार 27 नवम्बर (तीन दिवस) तक भगवान श्री जगन्नाथ जी की कथा का आयोजन श्री गीता भवन मंदिर (श्री सनातन धर्म सभा ) पांवटा साहिब में हुआ है।

 

आयोजको ने कहा कि भगवान श्री विश्वकर्मा मंदिर, शिवमंदिर बद्रीपुर, सब्जीमंडी समिति, सनातन धर्मसभा, खाटूश्याम समिति, भारत विकास परिषद, रोटरी क्लब, विश्वहिन्दू परिषद, बजरंगदल, नव शिवशक्ति युवा मण्डल सहित पांवटा साहिब कि सभी धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं के सदस्य शामिल रहेंगे।

आप सभी श्रद्धालु भक्तजन भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में शामिल होकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करे। आप सभी पर भगवान श्री जगन्नाथ जी की कृपा बनी रहे।