आज पढ़ाई की जिम्मेवारी कल देश की भी होगी:चौधरी
आज पढ़ाई की जिम्मेवारी कल देश की भी :जंग
राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया गया वार्षिक समारोह
“संदेशे आते है, हमें तड़फ़ाते है” गाने पर भावुक हुए
देशआदेश
पांवटा साहिब। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल गोरखुवाला में आज वार्षिक पारितोषिक समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में किरनेश जंग चौधरी पूर्व विधायक पांवटा क्षेत्र रहे। उनके साथ विशेष अतिथि दर्शन सिंह, मोहब्बत अली, पृथ्वी चंद, किशन ठाकुर, प्रेम सिंह प्रधान सालवाला, धनवीर सिंह, कमल चौधरी व्यवसायी ने शिरकत की।
विद्यालय परिवार की ओर से स्कूल के स्कूल प्रधानाचार्य विजय राघव एवं स्टाफ ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया।
बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। स्कूल प्रधानाचार्य विजय राघव ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी।
इन मेधावियों को मिला सम्मान
युवराज, दिव्या चौहान, नेहा, खुशी, मनीषा, जिया, मीनाक्षी, राहुल, वैभव, शिवानी, हिमांशु, ईश्वरिया, स्नेहा, रवीना, मोनिका, तरण सिंह, सुधांशु, काजल, पारुल, दीपिका, कमला और खुशिमा, आदित्य चौधरी, उर्वशी, रागिनी चंदेल, वैष्णवी, नैतिक कुमार, स्नेहा, सानिया और योगिता चौहान
इस अवसर पर दीपक कुमार बैंक प्रबंधक, कृष्णा रॉय प्रिंसिपल एसएन स्कूल, दर्शन सिंह जिला उपाध्यक्ष एससी सेल कांग्रेस, मोहब्बत अली अध्यक्ष युकां ब्लॉक पांवटा, प्रेम सिंह प्रधान सालवाला, प्रदीप चौहान भगानी ज़ोन अध्यक्ष, मनोज शर्मा पूर्व प्रधानाचार्य, पृथ्वी चंद, धनवीर सिंह, विनय कुमार, वीना ठाकुर, सुमेंदर सिंह, विशाल चौधरी, प्रदीप कुमार, नीमा सचिव साक्य तिब्बतीन सोसाइटी, मोनू, ब्रह्मानंद शर्मा, अंकुश शर्मा, सुरजीत कौर, दिनेश तोमर, गीता आदि उपस्थित रहे।