हिप्र में 4 कोरोना संक्रमितों की मौत, 13 विद्यार्थियों समेत 182 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव
कोरोना: हिमाचल में चार संक्रमितों की मौत, 13 विद्यार्थियों समेत 182 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव
न्यूज़ देश आदेश, शिमला
सार
हिमाचल प्रदेश में कोरोना सक्रिय मामलों का आंकड़ा 1387 पहुंच गया है। अब तक 3699 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में गुरुवार को कोरोना की जांच के लिए 6514 लोगों के सैंपल लिए गए। सरकारी स्कूलों के 13 विद्यार्थी गुरुवार को कोरोना संक्रमित पाए गए।
हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। इसमें जिला कांगड़ा के 63 वर्षीय व्यक्ति, 75 वर्षीय महिला, जिला मंडी की 66 वर्षीय महिला और 68 वर्षीय महिला ने दम तोड़ा है।
उधर, प्रदेश में 182 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रदेश में कोरोना सक्रिय मामलों का आंकड़ा 1387 पहुंच गया है। अब तक 3699 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है।
प्रदेश में गुरुवार को कोरोना की जांच के लिए 6514 लोगों के सैंपल लिए गए। वहीं, प्रदेश के सरकारी स्कूलों के 13 विद्यार्थी गुरुवार को कोरोना संक्रमित पाए गए।
बिलासपुर में 2, चंबा में 1, कांगड़ा में 6, सोलन में 4 विद्यार्थी संक्रमित पाए गए। गुरुवार को स्कूलों में आठवीं से 12वीं कक्षा के 60 फीसदी विद्यार्थियों ने हाजिरी दर्ज करवाई।
आठवीं कक्षा में गुरुवार को 54.38 फीसदी, नौवीं में 62, दसवीं में 64, 11वीं में 57 और 12वीं कक्षा में 63 फीसदी विद्यार्थी आए।
Originally posted 2021-10-14 23:24:54.