भगवान परशुराम के जन्मोत्सव को लेकर ब्राह्मण सभा की बैठक
भगवान परशुराम के जन्मोत्सव को लेकर ब्राह्मण सभा की बैठक
धूमधाम के साथ निकलेगी भगवान परशुराम की शोभायात्रा:अश्वनी
देशआदेश
रविवार को शिव मंदिर तारूवाला में ब्राह्मण सभा पांवटा साहब इकाई की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता सभा के संरक्षक मदन शर्मा ने की।
बैठक में मुख्य रूप से आगामी 10 मई 2024 शुक्रवार अक्षय तृतीया को भगवान श्री परशुराम जी जन्मोत्सव कार्यक्रम बारे विचार विमर्श तथा चर्चा की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया की 9 मई 2024 को शोभा यात्रा श्री भगवान परशुराम जी श्री शिव मंदिर बद्रीपुर से भगवान श्री परशुराम चौक से होते हुए विश्वकर्मा मंदिर श्री गीता भवन मंदिर मैन बाजार पांवटा साहिब से वापस श्री शिव मंदिर बद्रीपुर तक निकाली जाएगी।
शुक्रवार 10 मई 2024 को सुबह हवन जल अभिषेक श्री भगवान परशुराम जी का होगा।
इसके पश्चात शाम को राहुल सेवल एवं टीम द्वारा भजन-कीर्तन होगा तत्पश्चात भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
इस बैठक में सुभाष शर्मा पिपली वाला को महासचिव ब्राह्मण सभा और राजकुमार भारद्वाज भुपुर को वरिष्ठ उपप्रधान ब्राह्मण सभा पोंटा साहब का दायित्व सौंपा गया।
श्री भगवान परशुराम जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए सभी मंदिर समितियां एवं सनातन धर्म पोंटा साहब के सदस्यों को श्री भगवान परशुराम समिति के साथ जोड़ा जाए।
इस अवसर पर बैठक में मदन शर्मा, अश्विनी शर्मा प्रधान, सुधांशु कौशिश युवा प्रधान, अजय शर्मा, नवीन शर्मा, रजत शर्मा, किरण भारद्वाज, प्रमोद शर्मा, विजय भारद्वाज, राजकुमार शर्मा, राहुल सेवल, राजेश शर्मा, अजय शर्मा, अनुप शर्मा आदि सभा के सदस्य उपस्थित रहे।