पुलिस ने हरियाणा से ढूंढ निकाला लापता हुआ हेड कांस्टेबल
पुलिस ने हरियाणा से ढूंढ निकाला लापता हुआ हेड कांस्टेबल
स्टेट सीआईडी व सिरमौर पुलिस टीम ने लापता हुए हेड कांस्टेबल को करीब तीन दिन बाद हरियाणा के नारायणगढ़ के समीप से ढूंढ निकाला है।
बताया जा रहा है कि लापता हुआ हेड कांस्टेबल वहां एक ट्यूबवेल पर मौजूद था। हेड कांस्टेबल के मिल जाने के बाद पुलिस टीम ने राहत की सांस ली है। पिछले तीन दिन से पांच टीमें लगातार हेड कांस्टेबल को ढूंढने में डटी हुई थी। पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार लापता हुए हेड कांस्टेबल को हरियाणा के अंबाला जिला के नारायणगढ़ के समीप से एक ट्यूबवेल से ढूंढ निकाला।
बता दें कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार द्वारा जांच का जिम्मा स्टेट सीआईडी क्राइम के डीआईजी डॉ. डीके चौधरी को सौपा गया है। इसके बाद से डीआईजी सिरमौर में डटे हुए हैं।
डीआईजी सीआईडी क्राइम डॉ. डीके चौधरी ने हैडकांस्टेबल जसवीर के बरामद होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि फिलहाल मामले में आगामी जांच की जा रही है जांच पूरी होने के बाद खुलासा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जसवीर को सही सलामत बरामद किया गया है।
गौरतलब है कि पुलिस थाना कालाअंब में पिछले करीब डेढ सांल से सेवाएं दे रहे हेड कांस्टेबल जसवीर को मारपीट के मामले में जांच अधिकारी नियुक्त किया गया था। जांच के बाद मामले में पीड़ित कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हुए थे जिसके बाद उन्होंने उच्च अधिकारियों से मामले में उचित कार्रवाई की गुहार लगाई थी।