International Shri Renuka Ji mela: मां-बेटे के मिलन का प्रतीक आज से, मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ
मां रेणुका और पुत्र परशुराम के पारंपरिक मिलन का प्रतीक अंतरराष्ट्रीय रेणुकाजी मेला सोमवार से शुरू हो रहा है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू शुभारंभ करेंगे। शोभा यात्रा में भी शामिल होंगे।
सर्वप्रथम देव पालकियों को गिरि नदी के तट पर बनाए गए अस्थायी पंडाल में लाया जाएगा। जहां से पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएग
मुख्यमंत्री दोपहर करीब 1:30 बजे ददाहू पहुंचकर मेले का शुभारंभ करेंगे। उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता प्रबंध कर लिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री देर शाम विकासात्मक प्रदर्शनियों का उद्घाटन करने के साथ ही ऐतिहासिक रेणुका मंच पर मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
द स्कॉलर्स होम स्कूल के प्रांगण में ‘नेचर्स वॉइस’ वार्षिक उत्सव का समापन बड़ी धूमधाम से हुआ।
मुख्य अतिथि रिटायर्ड मेजर जनरल देवेश अग्निहोत्री के सम्मान के पश्चात गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
गणेश वंदना के पश्चात गत दो वर्षों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर उन अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने गत 10 वर्षों से लगातार अथक परिश्रम करते हुए स्कूल को ऊंचाइयों तक पहुंचाया।