Sep 20, 2024
LOCAL NEWS

जेसी जुनेजा अस्पताल ने अंबोया में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

जेसी जुनेजा अस्पताल ने अंबोया में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

250 मरीजों की हुई निशुल्क स्वास्थ्य जांच, सराहनीय कार्य के लिए जनता ने जताया आभार:प्रधान

जेसी अस्पताल सूरजपुर की ओर से अंबोया में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया है। जिसमें 250 मरीजों की जांच कर फ्री दवा दी गई। शिविर की लोगों ने खूब सराहना भी की है ।

पांवटा खण्ड के अंबोया ग्राम पंचायत परिसर में डॉ शैलेश रावत, डॉ अमित मंगला, डॉ राजुल चांचणी, डॉ शालिनी मंगला, डॉ आशिमा, डॉ अवकाश कुमार आदि
हृदय रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन, नेत्र रोग विशेषज्ञ, दंत, नाक, कान एवं गला रोग विशेषज्ञ आदि विभिन्न चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी है। उन्होंने बारी-बारी से 250 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की ।

मरीजों की जांच कर रहे चिकित्सको ने बताया कि मौसम में सफाई का विशेष ध्यान रखें। ताजे भोजन के अलावा पानी उबाल कर सेवन करें। बच्चों को बीमारी से बचाने के लिए उन्हें फास्ट फूड से दूर रखें। निशुल्क दवाओं का वितरण भी शिविर में किया गया है। जांच कराने पहुंचे मरीजों ने कहा कि जेसी जुनेजा अस्पताल का यह सराहनीय प्रयास है। योग्य चिकित्सकों के कारण मरीज को जहां सही बीमारी का पता लगता है।

इस अवसर अंबोया पंचायत प्रधान सुनीता शर्मा, सचिव मेहर सिंह, मैनकाइंड निदेशक बीड़ी त्यागी, पांवटा प्रेस क्लब अध्यक्ष आरपी तिवारी, एक्स सीएमओ डॉ संजीव सहगल, धर्म सिंह, अनिता, रघुवीर सिंह समेत अंबोया पंचायत के लोग उपस्थित रहे