Dec 27, 2024
LOCAL NEWS

नघेता में बूढ़ी दिवाली पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

आंजभोज क्षेत्र के केंद्र बिंदु नघेता में बूढ़ी दिवाली पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

प्रसिद्ध कलाकार कपिल शर्मा मचाएंगे धमाल, समाजसेवी मनीष तोमर होंगे मुख्यातिथि, तहसीलदार ऋषभ शर्मा भी पहुंचेंगे

देशआदेश मीडिया

सिरमौर जिले के गिरिपार आंजभोज क्षेत्र के 14 गांव का केंद्र बिंदु नाम से प्रसिद्ध स्थित नघेता गांव में बूढ़ी दिवाली पर्व पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।

 

सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम मनाने की तैयारी पूरे क्षेत्र में पूरे जोर शोर के साथ चल रही है। बूढ़ी दीवाली सांस्कृतिक संध्या रविवार 1 दिसंबर को मनाई जाएगी, जिसमें प्रसिद्ध लोक गायक प्रस्तुतियां देकर बहाल मचाएंगे।

 

संध्या की रूपरेखा तैयार करने के लिए नघेता सभागार में नव युवक मंडल कांडों रयाण के सदस्यों की बैठक हुई। प्रधान हितेंद्र शर्मा, महासचिव नवनीत शर्मा, दिनेश शर्मा, अमरेश रयान, जयदीप शर्मा आदि ने बताया कि 1 दिसंबर दिन रविवार को रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के सुप्रसिद्ध गायकों, कलाकारों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया।

 

मण्डल प्रधान हितेंद्र , दिनेश शर्मा आदि ग्रामीणों ने बताया कि बूढ़ी दिवाली सांस्कृतिक संध्या में कलाकार
कपिल शर्मा,
गौरव चौहान,
खजान कंवर,
हितेंद्र शर्मा सहित कई अन्य लोक गायकों को आमंत्रित किया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम रविवार शाम लगभग 7:00 से शुरू होेंगे जो देर शाम तक चलेंगे।

 

संध्या के शुभारंभ में इसके बाद स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान किया जाएगा।

सांस्कृतिक संध्या में मुख्य कलाकार कपिल शर्मा धमाल मचाएंगे।

 

बूढ़ी दिवाली सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्यातिथि समाजसेवी एवं उद्यमी मनीष तोमर शिरकत करेंगे। उनके अलावा विशेष अतिथि पांवटा तहसीलदार ऋषभ शर्मा, गुमान सिंह चौहान, हिरदा राम चौहान, रंगी लाल चौहान, वरिष्ठ अधिवक्ता जग्गी राम शर्मा, अधिवक्ता सियाराम शर्मा, समाजसेवी नितिन शर्मा, रणदेव शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, तोता राम शर्मा आदि शिरकत करेंगे।