Dec 26, 2024
LOCAL NEWS

ऐतिहासिक पल, आज एक साथ निकलेगी चार भाइयों की बारात

ऐतिहासिक दिन एक साथ निकलेगी चार भाइयों की बारात

देशआदेश

 

 

 

 

 

ऐतिहासिक गांव कमरऊ में आज शनिवार के दिन एक ही परिवार से एक साथ चार भाइयों की बारात निकलेगी। संजोग ही कहा जा सकता है कि यह बारात एनएच 707 के अनुसार चारों ओर प्रस्थान करेगीं।

एक की बारात मकडाना, दूसरे की दंदोग, तीसरे की नघेता तथा चौथी बारात गोरखुवाला।

 

गिरिपार क्षेत्र के लोगों ने बड़े फक्र के साथ कहा कि हमारा हाटी कबीला आज भी अपनी संस्कृति, रीति रिवाज पर विश्वास रखता है।

आज भी 50 से ज्यादा ऐसे संयुक्त परिवार है।जहां आज भी एक चूल्हा जलता है।

 

 

रिश्तेदार के बेटे की आवाज में प्रिंसिपल को आया फोन, ठगों ने लूट लिए डेढ़ लाख रुपये

 

 

यूएई में रह रहे रिश्तेदार के बेटे की आवाज में फोन आया। बताया गया कि उसे पुलिस ने वहां पर गिरफ्तार कर लिया है और छोड़ने के एवज में डेढ़ लाख रुपये मांग रहे हैं। आवाज पर भरोसा करके प्रदेश में रहने वाले एक व्यक्ति ने रकम ठगों के बताए अकाउंट में डाल दी।

 

 

 

इसके बाद जब उन्होंने रिश्तेदार को फोन करके इस बारे में बताया तो पता चला कि उनका बेटा तो उनके पास ही बैठा है। इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना साइबर क्राइम सेल को दी।