Apr 5, 2025
LOCAL NEWS

कीरतपुर: पीर बाबा दंगल प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि रहे चौधरी किरनेश जंग

कीरतपुर: पीर बाबा दंगल प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि रहे चौधरी किरनेश जंग

न्यूज़ देशआदेश
पांवटा साहिब: पीर बाबा दंगल प्रतियोगिता स्थित कीरतपुर में बतौर मुख्यातिथि पांवटा क्षेत्र के पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने शिरकत की। सर्वप्रथम उन्होंने पीर बाबा के दर पर शीश नवाया और पांवटा क्षेत्र के सभी लोगों के लिए अमन और प्यार के लिए दुआ मांगी।

इससे पहले पीर बाबा दंगल कमेटी के अध्यक्ष जाहिद अली और अन्य सदस्यगणों ने मुख्यातिथि चौधरी किरनेश जंग समेत उनके साथ पहुंचे सभी का फूलमालाओं के साथ भव्य स्वागत किया।

मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में कहा कि मैं हमेशा पांवटा साहिब के मजदूर गरीब और जरूरतमंद लोगों के साथ हूं।पांवटा साहिब पीरों पैगांबरों गुरुओं की धरती है।यहां के लोग बड़े ही ईमानदार और सच्चे-पक्के है। ऐसे लोगों के साथ मेरा जुड़ा रहना हम एक दूसरे के लिए सौभाग्य की बात है।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत भाटोंवाली के प्रधान राकेश चौधरी, पिपलीवाला प्रधान सूफी मोहमद, उप प्रधान गुमान सिंह, दाता राम पूर्व प्रधान, सुभाष शर्मा इंटक अध्यक्ष, शमशेर अली आदि काफी संख्या लोग मौजूद रहे।

Originally posted 2022-05-17 23:26:05.