उपभोक्ताओं को डिपो में इस दिन से मिल सकता है सरसों और रिफाइंड तेल,
उपभोक्ताओं को डिपो में इस दिन से मिल सकता है सरसों और रिफाइंड तेल, जानें

हिमाचल के राशनकार्ड उपभोक्ताओं को अब डिपो में सरसों के साथ रिफाइंड तेल भी मिलेगा। प्रदेश सरकार ने सरसों तेल का सप्लाई ऑर्डर जारी कर दिया है। अब रिफाइंड तेल के टेंडर की औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
सरकार का मानना है कि उपभोक्ताओं को पहले की तरह प्रति राशनकार्ड पर एक लीटर सरसों और एक रिफाइंड दिया जाना है। इसके अलावा शादी समारोह व अन्य आयोजनों में भी उपभोक्ताओं को डिमांड के मुताबिक तेल देना है। इसके चलते खाद्य आपूर्ति निगम की ओर से रिफाइंड का टेंडर किया जा रहा है।
हिमाचल में साढ़े 19 लाख राशनकार्ड उपभोक्ता हैं इन्हें सरकार की ओर से दो लीटर तेल, तीन दालें (मलका, माश और दाल चना), चीनी और एक किलो नमक सब्सिडी पर दिया जा रहा है। आटा और चावल केंद्र सरकार मुहैया करा रही है। उल्लेखनीय है कि उपभोक्ताओं को बीते तीन महीने से डिपो में सरसों तेल नहीं मिल रहा है। निगम का दावा है कि 10 फरवरी से डिपो में तेल उपलब्ध होगा। लोग तीन महीने तेल का कोटा एक साथ ले सकेंगे।


खाद्य आपूर्ति निगम के प्रबंध निदेशक राजेश्वर गोयल ने बताया कि सरसों का सप्लाई ऑर्डर जारी किया गया है। अब रिफाइंड तेल के टेंडर किए जा रहे हैं। आगामी सप्ताह के भीतर कंपनियों से निविदाएं मांगी जाएगी। उपभोक्ताओं को डिपो में रिफाइंड और सरसों तेल दिया जाना है।

द एरूडाइट वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने जीती तीन ट्राफियां और नकद पुरस्कार
द एरूडाइट वर्ल्ड स्कूल पांवटा साहिब के छात्रों ने जीएम किड्स शतरंज अकादमी की ओर से आयोजित इंटर स्कूल चेस प्रतियोगिता में भाग लेते हुए अपना दबदबा बनाया। स्कूल चेयरमैन राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि स्कूल की टीम ने इंटर स्कूल चेस प्रतियोगिता में बढि़या प्रदर्शन करते हुए तीन ट्रॉफी और नकद राशि प्राप्त की।
उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए एक गर्व का क्षण है जो कि द एरुडाइट वर्ल्ड स्कूल को साझा करने के लिए है कि छात्रा दृष्टि चौहान ने प्रथम स्थान हासिल किया। इसके अलावा तेजस्विनी डांगवाल ने अंडर-15 में पहला स्थान हासिल और काव्या पाल ने अंडर-11 में तीसरा स्थान हासिल किया।
द एरुडाइट वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने तीन ट्राफियां और नकद पुरस्कार जीते हैं। इस अवसर पर टूर्नामेंट के सचिव सुनील कपूर आदि उपस्थित रहे।
