इस क्षेत्र में दस घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी
इस क्षेत्र में दस घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी
बिजली उपभोक्ताओं से सहयोग एवं आवश्यकतानुसार प्रबंध कर लेने का किया अनुरोध
देशआदेश
गिरिपार शिलाई क्षेत्र के विद्युत उपमंडल सतौन के दर्जनों गांव तथा पंचायती मोहल्ले में कल वीरवार 6 फरवरी को दस घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
विद्युत बोर्ड द्वारा गुरुवार को
सबस्टेशन गोंदपुर में 132/33केवी और अन्य सभी प्रभावित एचटी/एलटी लाइनों की मरम्मत होनी है।
इस को लेकर वीरवार सुबह 9 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक शटडाउन की स्थिति में रहने की सूचना दी गयी है।
उक्त जानकारी देते हुए सहायक अभियंता रवि शंकर चौहान ने दी है।
उन्होंने कहा कि शटडाउन रहने से क्षेत्र के गांव राजबन, सिरमौरी ताल, सतौन, कमरऊ, पौक्का, कांडों, कफ़ोटा, मानल, भुजान, नाडी, शमाह-पमता और सब डिवीजन शिलाई समेत आसपास के क्षेत्रों में लगातार 10 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने उक्त क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं से आवश्यकतानुसार प्रबंध कर लेने का अनुरोध किया है।