Apr 4, 2025
LOCAL NEWS

पांवटा साहिब में होला मोहल्ला पर 13 मार्च को निकलेगा भव्य नगर कीर्तन

पांवटा साहिब में होला मोहल्ला पर 13 मार्च को निकलेगा भव्य नगर कीर्तन

ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब में 11 से 15 मार्च तक होला मोहल्ला पर्व मनाया जाएगा जिसमें 13 मार्च को भव्य नगर कीर्तन निकाला जाएगा। गुरुद्वारा पांवटा साहिब प्रबंधन कमेटी के माध्यम से आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं जिससे देश के विभिन्न प्रांतों से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर ठहरने व लंगर की सुविधा प्रदान की जा सके।

 

 

 

 

पांवटा साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रबंधक जागीर सिंह व उप प्रबंधक गुरमीत सिंह ने बताया कि 341 होला मोहल्ला पूरी श्रद्धा के साथ धूमधाम से मनाया जा रहा है। 11 मार्च को सुबह 6 बजे शीश महल में भोग श्री अखंड पाठ साहिब तथा कीर्तन दरबार के साथ ही आगाज होगा।

 

 

 

 

 

13 मार्च को पांवटा साहिब में भव्य नगर कीर्तन बद्रीपुर तक निकलेगा। दोपहर 1 बजे तक कीर्तन दरबार सजेगा तथा 1 बजे के बाद नगर में भव्य कीर्तन निकाला जाएगा।

 

 

 

 

इस दौरान गतका पार्टियों साहिबजादा अजीत सिंह अखाड़ा पांवटा, श्री गुरु हरगोबिंद साहिब सशस्त्र विद्यालय जगाधरी एवं पांवटा अपने जौहर दिखाएंगे। 14 मार्च को पूर्णिमा के मौके पर खुले पंडाल मे बाहर दीवान सुबह साढ़े नौ बजे से शाम 4 बजे तक सजेगा।

 

 

 

इसी पंडाल में रात को कवि दरबार सजेगा। इसमें उच्च कोटि के पंथक कवि अपनी सुंदर रचनाओं को सुनाकर संगतों को निहाल करेंगे। 15 मार्च को पूरे दिन निशान साहिब की सेवा के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। विभिन्न राज्यों से पहुंचने वाली संगतों के ठहरने और लंगर की पूरी व्यवस्था की जा रही है। इस दौरान 24 घंटे लंगर लगेगा।