Apr 5, 2025
LOCAL NEWS

डीएसपी से मिला एक प्रतिनिधिमंडल, कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी की दी शिकायत

आज बुधवार को अधिवक्ता दिनेश सिंह चौहान, उनके साथ अन्य अधिवक्ताओं के नेतृत्व में शिकायतकर्ताओं का एक प्रतिनिमंडल डीएसपी पांवटा साहब कार्यालय में मिले।

 

उन्होंने डीएसपी को बोहरा ग्रामीण विकास निधि लिमिटिड कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दी गई।

 

एवं उनसे प्रार्थना की कंपनी के डायरेक्टर्स पर कानूनी कार्रवाई की जाए /

बोहरा ग्रामीण विकास निधि लिमिटेड कंपनी का हेड ऑफिस ऋषिकेश (उत्तराखंड) में है, जो की फाइनेंस का काम करते हैं, कंपनी की एक ब्रांच पोंटा साहिब में भी थी, और पोंटा साहिब में उन्होंने काफी लोगों के साथ आर्थिक धोखाधड़ी की है।

 

 

अगस्त 2024 में उन्होंने पोंटा साहिब में अपना ऑफिस बंद करके अंडरग्राउंड हो गए हैं, इसके साथ ऋषिकेश में जो हेड ऑफिस है, वह भी बंद कर दिया है, और आम जनता के पैसे को गबन कर दिया है /

 

 

 

 

इस प्रतिनिधि मंडल में अधिवक्ता दिनेश सिंह चौहान, शिकायतकर्ता प्रवेश कुमार ठाकुर, अधिवक्ता आशुतोष तोमर,  केतन शर्मा (Law फाइनल ईयर के छात्र, चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेज झंजेरी, मोहाली)।

 

 

 

 

 

हमें पूर्ण विश्वास है कि हिमाचल प्रदेश पुलिस दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी और उनको जल्द पड़कर सलाखों के पीछे डालेंगी, और आम जनता को न्याय दिलाएगी।