घर से ब्यूटी पार्लर गई किशोरी लापता
घर से ब्यूटी पार्लर गई किशोरी लापता

देशआदेश




विकासनगर। घर से ब्यूटी पार्लर में काम के लिए निकली एक किशोरी लापता हो गई। पुलिस ने किशोरी के पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी तहरीर में हरबर्टपुर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि 15 मार्च को सुबह 11 बजे उनकी 17 वर्षीय बेटी ब्यूटी पार्लर में काम करने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वह वापस नहीं आई। उन्होंने बताया कि काफी ढूंढने के बाद भी वह नहीं मिली।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतेंद्र भाटी ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण संबंधी धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घर के आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की जा रही है।