Jul 12, 2025
LOCAL NEWS

हिप्र राज्य सहकारी बैंक ने भजौन पंचायत में लगाया ” जन धन से जन सुरक्षा शिविर

हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की शाखा सतौन ने लगाया ” जन धन से जन सुरक्षा शिविर

 

” आर बी आई अधिकारी एवं LDM सिरमोर् ने की शिरकत:मामचंद.

देशआदेश

गुरुवार को हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की शाखा सतौन ने ग्राम पंचायत भजोन के मानल गांव मे जन धन से जन सुरक्षा कैंप ” का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता आर बी आई अधिकारी राहुल जोशी (DLO) ने की l

 

 

कैंप मे LDM सिरमोर् सनोज कुमार सिंह ग्राम पंचायत प्रधान  गुलाब सिंह चौधरी, सचिव  धनबीर सिंह, यूको बैंक अधिकारी  राहुल गुलेरिया, अरावली NGO से सेंट्रल हेड मेहंदी शर्मा, खंड विकास कार्यालय तिलोरधार से MIS operator NRLM पंकज पुंदीर् विभिन्न स्वयम सहायता समूह की पदाधिकारी व सदस्यों ने भाग लिया।

 

शिविर का संबोधन हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की शाखा सतौन के शाखा प्रबंधक माम चंद शर्मा ने सभी विभूतियों का अभिनंदन एवं देश एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी बीमा व लोंन योजनाओ से किया l

 

 

शिविर में LDM सिरमोर् ने बचत योजनाओ और बैंक KYC की जlनकारी से उपस्थित लोगों को अवगत कराया l आर बी आई अधिकारी राहुल जोशी (DLO) ने शिविर में उपस्थित सदस्यो को बैंक की बारीकियों से, online fraud और उनसे कैसे बचा जाए और कैसे सुरक्षित रखने के लिए बैंक में शिकायत दर्ज करनी है, के बारे में जlनकारी दी.

 

 

उपस्थित लोगों से भी routin बैंकिंग और उनकी समस्याओं के बारे मे चर्चा की गई.
अंत में राज्य सहकारी बैंक की शाखा सतोन के शाखा प्रबंधक माम चंद शर्मा ने किसान credit card (KCC) , सशक्त महिला ऋण योजना तथा सपनो का संचय योजना पर प्रकाश डाला l

 

 

उपस्थित सभी लोगों ने इस शिविर के माध्यम से बैंक की विभिन्न योजनाओ की जानकारी का लाभ उठाया l और राज्य सहकारी बैंक की शाखा सतौन के शाखा प्रबंधक माम चंद शर्मा ने ग्राम पंचायत प्रधान  गुलाब सिंह चौधरी और सभी उपस्थित महानुभाओ का धन्यवाद किया l

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *