Jul 31, 2025
LOCAL NEWS

दून वैली स्कूल का जिला बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया।

पांवटा साहिब: दून वैली स्कूल का जिला बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया।

 

दून वैली स्कूल भट्टांवाली, पांवटा साहिब ने इंडोर स्टेडियम नाहन में आयोजित सिरमौर जिला बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया।

 

 

 

निकुंज रमौल ने अंडर 19 लड़कों के एकल मुकाबले में जीत हासिल की। नोशी रमौल ने अंडर 15 लड़कियों के सिंगल्स इवेंट में जीत हासिल की। यश ने अंडर 15 लड़कों के युगल मुकाबले में जीत हासिल की। निकुंज रमौल और नोशी रमौल की जोड़ी ने अंडर 17 और अंडर 19 मिक्स्ड डबल्स इवेंट ट्रायल दोनों जीते। निकुंज रमौल अंडर 17 लड़कों के एकल और अंडर 17 लड़कों के युगल में उपविजेता रहे। यश अंडर 15 लड़कों के एकल में उपविजेता रहे। निकुंज रमौल का चयन अंडर 19 लड़कों के युगल ट्रायल में भी हुआ। नोशी रमौल का चयन अंडर 15 लड़कियों के युगल में भी हुआ। सुरभि का चयन अंडर 17

 

 

लड़कियों के युगल इस प्रकार, कुल मिलाकर निकुंज रमौल राज्य स्तर के टूर्नामेंट में अधिकतम छह स्पर्धाओं में सिरमौर ज़िले का प्रतिनिधित्व करेंगे, नोशी रमौल चार स्पर्धाओं में राज्य स्तर पर, यश तीन स्पर्धाओं में राज्य स्तर पर और सुरभि एक स्पर्धा में राज्य स्तर पर खेलेंगी।

 

 

 

 

 

 

गौरतलब है कि निकुंज रमौल और नोशी रमौल ने डेढ़ साल से ज़्यादा के अंतराल के बाद बैडमिंटन में वापसी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *