Dec 12, 2024
LOCAL NEWS

नघेता स्कूल की चार छात्राओं का राज्यस्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए चयन, बिलासपुर में दिखायेगी दमखम

नघेता स्कूल की नंदिनी समेत चार छात्राओं का राज्यस्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए चयन:नेगी

छात्राओं ने एकबार फिर लहराया अपना परचम, जिलास्तरीय टेबल टेनिस में भी झटका प्रथम स्थान

देशआदेश

अंडर-19 छात्राओं ने ददाहू में आयोजित जिलास्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में जिले भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
जिसमें विद्यालय की छात्राएं नंदनी, खुशी, तनवी, आयुषी तथा कशिश ने भाग लिया। उन्हीं का चयन अब राज्य स्तर के लिए हुआ है जो प्रतियोगिता अक्टूबर में बिलासपुर में होनी है।

बता दें कि अभी हाल ही में त्रिलोकपुर U-14 प्रतियोगिता में नघेता विद्यालय बॉलीबॉल में उप विजेता रहा है जिसमे से इशांत तथा रोनित का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। वही इशांत पुंडीर का हाई जंप के लिए भी राज्य स्तर पर चयन हुए है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य दिलीप सिंह नेगी ने बताया कि खेल कूद प्रतियोगिता में DPE राजेश चौहान तथा भाषा अध्यापक जोगेंद्र सिंह का अहम योगदान रहा है जो बधाई के पात्र है। विद्यालय में सभी खिलाड़ी छात्र छात्राओं का भव्य स्वागत हुआ था प्रधानाचार्य ने सभी बच्चो तथा स्टाफ को बधाई दी।