Oct 13, 2025
LOCAL NEWS

18 पंचायतों के लोगों को जान जोखिम में डाल कर करना पड़ रहा सफर

मंत्री महोदय, एक बार आंजभोज क्षेत्र की सड़कों की हालत तो देखें

18 पंचायतों के लोगों को जान जोखिम में डाल कर करना पड़ रहा सफर : जीएस चौहान

कहा, प्रदेश के लोक निर्माण एवं शहरी विभाग मंत्री को पत्र भेज कर दौरा करने का किया आग्रह

देशआदेश

श्री पांवटा साहिब विकास मंच ने लोक निर्माण एवं शहरी विभाग मंत्री को पत्र भेजा है जिसमें एक बार आंजभोज क्षेत्र का दौरा करने का आग्रह किया गया है। 18 पंचायतों के लोगों को बदहाल सड़कों से भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इन सड़कों से रोज औद्योगिक इकाइयों में सेवारत कामगार, शैक्षणिक संस्थाओं को जाने वाले छात्र-छात्राएं समेत हजारों लोग गुजरते हैं।

संगठन के अध्यक्ष ज्ञान सिंह चौहान ने बताया कि सबसे पहले आंजभोज क्षेत्र को लोक निर्माण विभाग के शिलाई डिविजन से पांवटा साहिब में मिलाया जाए। इसमें करीब 24 पंचायतों को हो रही दिक्कतें दूर होंगी। खास कर आंजभोज के केंद्र बिंदू राजपुरा से बनौर तक सड़क काफी तंग है। इस मार्ग पर ट्रक व बसों समेत काफी वाहन चलते हैं। इस मार्ग की री अलाइनमेंट की जाए। कोलतार (तारकोल) की सड़कें एक साल भी नहीं चल पा रहीं। ऐसे में समय व पैसों की बर्बादी हो रही है। प्रदेश सरकार अच्छी गुणवत्ता वाले आरसीसी सड़कें बनाए। इसकी शुरुआत आंजभोज क्षेत्र से करें।

चौहान ने बताया कि पांवटा और गिरिपार क्षेत्र को जोड़ने वाली सड़कें और पुल 1978 में निर्मित केवल दस टन भार क्षमता का और केवल 5 मीटर चौड़ी सड़क हैं। पुलिया भी उसी क्षमता के हिसाब से बनी है। इस सड़क पर 50 से 60 टन वाले ट्राले अब चलते हैं। इससे कभी भी हादसा हो सकता है। सरकार ने गिरि व यमुना नदी के किनारे तीस से अधिक क्रशर स्वीकृत किए हैं। सैकड़ों भारी भरकम वाहन रोज गुजरते हैं। इसी हिसाब से पुल व सड़कें तैयार की जाएं। हर वर्ष प्रदेश सरकार को इनसे भारी टैक्स मिलता है, तो इनको बेहतर सड़क सुविधा भी मिलनी जरूरी है।

जीएस चौहान ने कहा कि गिरिपार क्षेत्र को जोड़ने वाले मार्ग पर एक अतिरिक्त पुल बनाने की जरूरत है। वर्ष 2021-22 में बतौर संयुक्त निदेशक उद्योग विभाग रहते हुए पीएम शक्ति मास्टर प्लान के तहत 48 करोड़ का प्राक्कलन अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग के माध्यम से प्राथमिकता के आधार पर सरकार को मंजूरी के लिए भेजा है, लेकिन अफसोस की बात है कि अब तक भी सरकार ने अंबोया गांव के प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र का ये मामला ठंडे बस्ते में डाल रखा है।

आंजभोज, पुरुवाला, भगानी से डाकपत्थर की 18 पंचायतों की सड़कें इस समय सबसे खस्ताहाल में है। इसलिए, श्री पांवटा साहिब विकास मंच ने लोक निर्माण एवं शहरी विकास विभाग मंत्री से एक बार जरूर इस क्षेत्र का दौरा करने का आग्रह किया है।