सरकारी धन के दुरुपयोग के मामले में एक पंचायत प्रधान निलंबित, दूसरी पर बैठी जांच
सरकारी धन के दुरुपयोग के मामले में पंचायत एक प्रधान निलंबित, दूसरी पर बैठी जांच
प्रधान पर भ्रष्टाचार के आरोप, जांच टीम पहुंची कंडेला अदवाड़ पंचायत
सरकारी धन के दुरुपयोग और योजनाओं की राशि अनियमित रूप से हड़पने के मामले में थनेईकोठी पंचायत प्रधान को निलंबित कर दिया है। जिला प्रशासन की ओर से पंचायत प्रधान पर लगे आरोपों की जांच का जिम्मा विकास खंड अधिकारी तीसा को सौंपा गया था। बीडीओ की रिपोर्ट के बाद उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने पंचायत प्रधान को निलंबित करते हुए एसडीएम चुराह को मामले का जांच अधिकारी नियुक्त किया है।
प्रधान पर भ्रष्टाचार के आरोप, जांच टीम पहुंची कंडेला अदवाड़ पंचायत

देशआदेश मीडिया
पांवटा साहिब: ग्राम पंचायत कंडेला – अदवाड़ के गांव लोभी किरोग निवासी देवेंद्र सिंह ने ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार, फर्जी बैठकों, और निर्माण कार्यों में अनियमितता को लेकर जिला उपायुक्त व बीडीओ को शिकायत सौंपी थी।

उन्होंने आरोप लगाया कि पंचायत प्रधान राजेश कुमार ने अपात्र लोगों को दोबारा पक्के मकान और गौशालाएं दीं, जबकि झोंपड़ी में रहने वाले गरीबों को अनदेखा किया गया।
कंडेला-कुलथाना आदि गांव की सड़क, क्रेटवाल, डंगे, इंटरलॉक टाइल्स जैसे कार्यों में
सरकारी धन का दुरुपयोग और विकास कार्यों में फर्जीवाड़ा किया।
सभा की खुली बैठकें नहीं होतीं, प्रस्ताव फर्जी हस्ताक्षर से पास किए जाते हैं। ये शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए आरोप कितने सही और कितने गलत, यानी एक उंगली सामने वाले की ओर तो शेष अपनी ओर भी है, ये सब जांच टीम की रिपोर्ट के बाद ही कहा जा सकता है।
बीडीओ विकास बंसल ने एसईबीपीओ दर्शन लाल, कनिष्ठ अभियंता समेत जांच टीम गठित की, जिसने शनिवार को मौके पर पहुंचकर जांच की। पंचायत प्रधान, उप प्रधान, पंचायत सचिव और ग्रामीणों की मौजूदगी में कार्यों की समीक्षा की गई। मौके की स्थिति की
जांच रिपोर्ट देर शाम तक तैयार कर बीडीओ को सौंपी जानी थी।
बीडीओ पांवटा विकास बंसल ने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।