HRTC बस सेवा बंद होने से कॉलेज छात्रों की मुश्किलें बढ़ीं
पांवटा साहिब: HRTC बस सेवा बंद होने से छात्रों की मुश्किलें बढ़ीं, NSUI और युवा कांग्रेस ने SDM को सौंपा ज्ञापन
देशआदेश

पांवटा साहिब, 26 अगस्त – पांवटा साहिब महाविद्यालय में पढ़ने वाले दर्जनों छात्रों के लिए आज कॉलेज पहुँचना किसी जंग से कम नहीं रहा। आँज भोज से पांवटा साहिब के बीच चलने वाली HRTC की नियमित बस सेवा अचानक बंद कर दी गई है, जिससे रोज़ाना सफर करने वाले 89 से अधिक छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

NSUI महाविद्यालय इकाई और युवा कांग्रेस के स्थानीय नेता अरिकेश जंग के नेतृत्व में प्रदीप चौहान, राकेश चौधरी समेत एक प्रतिनिधिमंडल ने आज SDM पांवटा साहिब से मुलाकात की और बस सेवा बहाल करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
छात्रों का कहना है कि पहले जो नियमित बस थी, उसे बिना किसी पूर्व सूचना के बंद कर दिया गया और उसकी जगह 35-सीटर छोटी बस लगा दी गई, जो जरूरत के मुकाबले बेहद नाकाफी है। छात्राओं ने बताया कि उन्हें घंटों खड़े होकर सफर करना पड़ता है, कई बार उन्हें बस में चढ़ने भी नहीं दिया जाता।