गलत डीपीआर बनाने पर चार्जशीट होंगे लोक निर्माण विभाग के अफसर:मंत्री

Himachal: विक्रमादित्य सिंह बोले- गलत डीपीआर बनाने पर चार्जशीट होंगे लोक निर्माण विभाग के अफसर

बांगरण-शमशेरगढ़ से सटी गिरि नदी का होगा चैनलाइजेशन, विधायक ने
प्रभावितों को सुरक्षा का दिया आश्वासन, नुकसान का होगा सर्वेक्षण
पांवटा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुखराम चौधरी ने कहा कि बांगरण और शमशेरगढ़ से सटी गिरि नदी का चैनलाइजेशन कर ग्रामीणों को बाढ़ और अवैध खनन से राहत दिलाई जाएगी का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले को विधानसभा में उठाया गया है और प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से नदी की बाढ़ से बांगरण शमशेरगढ़ गांव के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने इसके लिए बजट स्वीकृत कर जल्द कार्य शुरू करने का भरोसा मिला है।
आज
रविवार शाम विधायक चौधरी भाजपा मंडल अध्यक्ष हितेंद्र कुमार और आंजभोज मंडल अध्यक्ष रमेश तोमर, पंचायत प्रधान तारों देवी, पवन चौधरी, अनिल समेत पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रभावित गांवों का दौरा करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने करीब तीन दर्जन प्रभावित परिवारों को एक माह का राशन-पानी वितरित किया और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि 9 सितंबर को जिला उपायुक्त के साथ बैठक होगी, जिसमें आपदा प्रभावित क्षेत्रों की सुरक्षा और स्थाई पुनर्वास को लेकर ठोस निर्णय लिए जाएंगे। नुकसान का विस्तृत सर्वेक्षण कर प्रभावितों को मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया भी तेज की जाएगी।
ग्रामीणों ने विधायक से आग्रह किया कि नदी का चैनलाइजेशन और तटबंध का कार्य जल्द शुरू किया जाए, ताकि भविष्य में फिर से बाढ़ का खतरा गांवों पर न मंडराए।