Oct 18, 2024
HIMACHAL

Weather Update: हिमाचल में 6 जनवरी तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान, 4 और 5 को येलो अलर्ट

Weather Update: हिमाचल में 6 जनवरी तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान, 4 और 5 को येलो अलर्ट

देश आदेश पांवटा साहिब

चार और पांच जनवरी को येलो अलर्ट का पूर्वानुमान है। मध्यम और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

 

हिमाचल प्रदेश में 6 जनवरी तक मौसम खराब रहेगा। चार और पांच जनवरी को येलो अलर्ट का पूर्वानुमान है। मध्यम और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग ने मैदानी इलाकों में बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। बारिश और बर्फबारी हुई तो किसानों और बागवानों को राहत मिलेगी। राजधानी शिमला और आसपास के पर्यटक स्थलों में रविवार को मौसम साफ रहा और बाजारों में सैलानियों की भीड़ उमड़ी रही। 

प्रदेश के प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान कल्पा 2.2, केंलाग 10.0, शिमला 15.3, सुंदरनगर 20.7, भुंतर 21.4, धर्मशाला 20.2, ऊना 22.5, नाहन 16.8,  सोलन 21.6, मनाली 12.0, कांगड़ा 20.0, मंडी 19.4, बिलासपुर 21.5, हमीरपुर 20.6, चंबा 20.0, डलहौजी 7.5, और कुफरी में 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है। 

 

शहरों का न्यूनतम तापमान रिकांगपिओ -2.7, चंबा 7.8, डलहौजी 2.7, धर्मशाला 7.2, कांगड़ा 7.4, पालमपुर 6.0, मनाली 3.6, भुंतर 5.4, हमीरपुर 3.4, मंडी 4.1, ऊना 3.7, बिलासपुर 3.0, सुंदरनगर 2.7, शिमला 5.4, सोलन 2.0, नाहन 8.2 और पांवटा साहिब 5.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया है।

Originally posted 2022-01-02 19:35:39.