Jul 27, 2024
LOCAL NEWS

स्थापना दिवस: रविवार 20 फरवरी को मनाया जाएगा भूतपूर्व सैनिक संगठन

स्थापना दिवस: रविवार 20 फरवरी को मनाया जाएगा भूतपूर्व सैनिक संगठन

आयोजन:  गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल में, उद्यमी NPS सहोता बतौर मुख्यातिथि करेंगे शिरकत

न्यूज़ देशआदेश

पांवटा: भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र द्वारा पांवटा साहिब के गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में रविवार 20 फरवरी को स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर समाज सेवक व उद्यमी नरेन्द्र पाल सिंह सहोता, विशिष्ट अतिथि समाज सेवक व निदेशक रॉयल कॉलेज शिव कुमार व उद्यमी अरुण गोयल, सम्मानित अतिथि बी एस सैनी, निदेशक, गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल व देविंदर सहानी, प्रधानाचार्य, गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के अलावा मीडिया के संमानित सदस्य शिरकत करेंगें।

क्षेत्र की वीरनारियां व पूर्व सेनिक परिवार सहित शिरकत करेंगे। मुख्य आकर्षण के रूप में मशहूर गायक (हिंदी, पंजाबी, सूफी व पहाड़ी) ठाकुर रघुवीर सिंह अपनी पूरी टीम के साथ शिरकत करेंगे। “नाटी बम” एल्बम की अपार सफलता के बाद सेना को समर्पित उनका नया गाना “*बल्ले बल्ले मेरी इंडियन आर्मी*” का टीजर भी लांच किया जाएगा। इस गाने में भूतपूर्व सैनिकों ने ही मुख्य भूमिका के रूप में किरदार निभाया है।

बताते चलें कि भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र कई वर्षों से वीरनारियों और भूतपूर्व सैनिकों से संबंधित समस्याओं के निवारण हेतु हमेशा तत्पर रहा है। संगठन ने वीरनारियों की समस्या हो या पेंशन से संबंधित समस्या हो तथा शहीद स्मारक के देखरेख का कार्य हो या संयुक्त शहीद स्मारक का निर्माण हो तथा सीएसडी, ईसीएचएस, केंद्रीय विद्यालय आदि खोलने का प्रयास हो चाहे अन्य स्थानीय कोई समस्या हो हमेशा संगठन ने श्रेष्ठ व अग्रणी भूमिका निभाकर क्षेत्र के भूतपूर्व सैनिकों को यहीं पर संबंधित सुविधाएं उपलब्ध कराने व सम्मान देने का प्रयास किया है।

संगठन के अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह चौहान व सचिव नरेन्द्र सिंह ठुंडू ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी के लंबे अंतराल के बाद इस वर्ष स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के निदेशक एवं प्रधानाचार्य का विशेष रूप से धन्यवाद किया कि जिन्होंने अपने स्कूल के ऑडिटोरियम में इस कार्यक्रम को आयोजित करने का अवसर प्रदान किया।

Originally posted 2022-02-19 01:41:26.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *