Nov 7, 2024
LOCAL NEWS

हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा-पुरुवाला ने गुरूवाला की महिला को सौंपा दो लाख रु का चेक

हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा-पुरुवाला ने गुरूवाला की महिला को सौंपा दो लाख रु का चेक

 प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत HPG Bank में खाते से कटते थे वार्षिक प्रीमियम 330 रुपए 

देशआदेश पांवटा साहिब

गिरिपार क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिंघपुरा-गुरूवाला के एक परिवार ने हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक के अंतर्गत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना कराया था। जिसमें दुर्घटनाग्रस्त आकस्मिक मृत्यु या अन्य घटनाओं पर बीमा के माध्यम से हितग्राही के आश्रित परिवार को बीमा राशि दिया जाता है।
विगत दिनों पांवटा क्षेत्र ग्राम पंचायत सिंघपुरा-गुरूवाला के अंतर्गत ग्राम गुरूवाला के निवासी रमेश कुमार
की अचानक तबीयत खराब होने से 08-09-2021को उनका निधन हुआ था। दिवंगत का बीमा हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा पुरुवाला में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत वार्षिक प्रीमियम 330 रुपए की दर से 1 वर्ष पूर्व किया गया था। उनके निधन होने पर उनकी पत्नी सरोज देवी को 200000 रुपये बैंक शाखा प्रबंधक अमित आनंद और  द्वारा चेक सौंपा गया। ।

बैंक प्रबंधक अमित आनंद, सहायक प्रबंधक पूर्णिमा चौहान व स्टाफ की उपस्थिति में  सरोज देवी को दो लाख रुपए की राशि का चेक सौंपा गया। इस बारे आश्रित परिवार को पहले ही जानकारी भी दे दी गई थी। बैंक प्रबंधक ने अन्य लोगों से भी आह्वान किया कि आप भी अपने-अपने परिवार में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा  बीमा की जानकारी से अवगत कराया गया।