आउटसोर्स भर्तियों पर लगी रोक हटाने के लिए सरकार ने दायर की अर्जी
आउटसोर्स भर्तियों पर लगी रोक हटाने के लिए सरकार ने दायर की अर्जी, जानें मामला
Himachal Pradesh High Court: आउटसोर्स भर्तियों पर लगी रोक हटाने के लिए सरकार ने दायर की अर्जी, जानें मामला
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में आउटसोर्स भर्तियों पर लगाई गई रोक को हटाने के लिए सरकार की ओर से एक अर्जी दायर की गई है। महाधिवक्ता ने अदालत को बताया कि आउटसोर्स भर्तियों की प्रक्रिया के लिए कमेटी के गठन के निर्माण पर सरकार विचार कर रही है। प्रदेश सरकार इस कमेटी की देखरेख करेगी, जिससे भर्तियों की प्रक्रिया में पारदर्शिता होगी। सरकार की ओर से दायर अर्जी पर अब 31 दिसंबर को सुनवाई होगी।
कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान और सत्येन वैद्य की खंडपीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है। अदालत ने 7 नवंबर को इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन की ओर से विभागों में की जा रही सभी भर्तियों पर रोक लगा दी थी।
Himachal News: हिमाचल में 17 पुलिस अधिकारियों के तबादले,
देखें पूरी लिस्ट
स्वास्थ्य महकमे में बड़े स्तर पर फेरबदल के बाद मंगलवार को प्रदेश सरकार ने 17 पुलिस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए है। एएसपी स्टेट विजिलेंस शिमला आशीष शर्मा को एएसपी सेकंड आईआरबी सकोह जिला कांगड़ा, एएसपी टीटीआर नरवीर सिंह राठौर को एएसपी (लीव रिजर्व) एसआईयू स्टेट विजिलेंस शिमला में तैनाती दी है। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से यह आदेश जारी किए गए हैं।
तबादला आदेशों के मुताबिक एएसपी स्टेट विजिलेंस हमीरपुर रेणु कुमारी को एएसपी (लीव रिजर्व) पुलिस मुख्यालय, डीएसपी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ पुलिस स्टडी डरोह, प्रताप सिंह को डीएसपी स्टेट विजिलेंस हमीरपुर, डीएसपी फोर्थ आईआरबी जंगलबेरी मनोहर लाल को एसडीपीओ बैजनाथ, डीएसपी पांचवीं आईआरबी लालमन को एसडीपीओ बड़सर, डीएसपी स्टेट कम्यूनिकेशन कमल किशोर को डीएसपी स्टेट विजिलेंस शिमला, एसडीपीओ बैजनाथ अनिल कुमार को डीएसपी पीटीसी डरोह, डीएसपी स्टेट विजिलेंस शिमला विपिन कुमार को डीएसपी साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन शिमला।
3 आईपीएस को मुख्यालय रिपोर्ट करने के निर्देश
प्रदेश सरकार ने 3 आईपीएस अधिकारियों को पुलिस मुख्यालय रिपोर्ट करने के निर्देश दिए हैं। इनमें एसडीपीओ पांवटा साहिब अदिति सिंह, एसडीपीओ रोहड़ू रविंद्र कुमार और सचिन हीरेमठ शामिल हैं। इन अधिकारियों के नियुक्ति आदेश अलग से जारी किए जाएंगे।