Nov 7, 2024
LOCAL NEWS

किसानों और जनता ने बद्रीपुर स्थित बिजली बोर्ड कार्यालय में धरना शुरू:नौटी

किसानों और जनता ने बद्रीपुर स्थित बिजली बोर्ड कार्यालय में धरना शुरू:

देश आदेश

पांवटा साहिब: किसानों और जनता ने बद्रीपुर स्थित बिजली बोर्ड कार्यालय में धरना शुरू किया। करीब एक दर्जन से अधिक लोग एक साथ फर्श पर बैठे है।

इस दौरान अनिन्दर सिंह नौटी की अगुवाई में नारे बाजी भी हुई। किसान-मजदूरों के साथ शोषण बंद करो -बंद करो, वहीं अन्य सभी किसान, बागवान और मजदूरों से धरना पर शामिल होने का भी संदेश जारी किया।