Nov 12, 2024
EDUCATION

द डेफोडिलस सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिवपुर का दसवीं का रिजल्ट शत प्रतिशत: जगदीश

 

द डेफोडिलस सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिवपुर का दसवीं का रिजल्ट शत प्रतिशत: जगदीश

चमकाया स्कूल का नाम: सिमरन सैनी ने 96.7% अंक प्राप्त कर  स्कूल तथा परीक्षा केंद्र में प्रथम स्थान पाया

देश आदेश

पांवटा साहिब: द डेफोडिलस सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिवपुर का दसवीं का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। विद्यालय  के विद्यार्थी सिमरन सैनी ने  700 में से 674 अंक यानि 96.7% लेकर स्कूल तथा परीक्षा केंद्र में प्रथम स्थान पाया। वहीं अन्य छात्र अनम खान ने 95.7% 670 अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया।


इसके अलावा रमनदीप कौर अमनप्रीत कौर ने 93% 652 अंक प्राप्त किए परनीत कौर ने 633 90.4% अंक प्राप्त किए।  इसी के साथ शिवानी ने 627 तथा हितेश सैनी ने 625 अमन सिंह ने 614 ध्रुव 614 तथा पायल 605 अंक प्राप्त कर सफल हुए।

स्कूल डायरेक्टर जगदीश सैनी ने बताया कि कुल 30 बच्चों ने परीक्षा दी जिसमें से सभी ने प्रथम श्रेणी प्राप्त कर परीक्षा परिणाम को सफल बनाया। इन सफल नतीजे आने से बधाईयों का तांता भी शुरू हो गया। इस दौरान
स्कूल के सभी अध्यापकों और प्रबंधक कमेटी को अभिभावकों को भी  बधाई सन्देश दिया।