May 21, 2025
LOCAL NEWS

Good News: पुलिस में चयनित होने पर कंडेला का विकेश पहनेंगा खाकी

पुलिस कांस्टेबल भर्ती में कंडेला का युवा विकेश पहनेंगा खाकी

देश आदेश

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में भी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का परिणाम घोषित कर दिया है। जिला पुलिस ने बुधवार को पुलिस कांस्टेबल भर्ती का परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें जिन अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। उनमें गिरिपार पांवटा क्षेत्र की गांव व पंचायत कंडेला में विकेश कुमार पुत्र रंगीलाल मोटलवाल अभ्यर्थी का चयन हुआ है।

उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच हुई शारीरिक दक्षता, लिखित परीक्षा,दस्तावेजों के अंक के आधार पर बनी मेरिट से चयन हुआ। कंडेला गांव सहित क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

ग्रामीण युवा प्रताप सिंह, चरण सिंह, मनित शर्मा, भीम सिंह, इंदर सिंह, सतीश कुमार, अमित शर्मा, रंजीत सिंह, विक्रम सिंह, मुकेश पंवार, कमलेश, हिरदा राम, कुलदीप, हरदयाल सिंह, खजान सिंह, विकेश चौहान, रामलाल, सुषमा, सोनू आदि ने बताया कि विकेश
को पुलिस फ़ोर्स में चयनित होने पर कंडेला के लिए नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

उन्होंने कहा कि इस बच्चे की मेहनत और अपने पढ़ाई के प्रति समर्पित से आज कामयाबी प्राप्त की। जिसकी सफलता की खबर सुन कर गांव कंडेला में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। नए युवाओं के लिए अच्छा सन्देश है। इस दौरान सोशल मीडिया समेत उनके घर द्वार तक बधाईयों का तांता लगा हुआ है।

Originally posted 2022-08-04 13:50:17.