Jun 23, 2025
LOCAL NEWS

आजादी के अमृत महोत्सव पर -हर घर तिरंगा’ चली मुहिम:डॉ.जगदीश

आजादी के अमृत महोत्सव पर -हर घर तिरंगा’ चली मुहिम:डॉ.जगदीश

 

राजकीय महाविद्यालय भरली आंज भोज में विभिन्न गतिविधियां आयोजित: प्रो.कांता

देशआदेश

राजकीय महाविद्यालय भरली आंज भोज में ‘आजादी का अमृत महोत्सव -हर घर तिरंगा’ मुहिम चली। जिसमें एनएसएस यूनिट व विभिन्न क्लबों द्वारा निबंध लेखन, छायाचित्र, नारा लेखन ,भाषण, एकल गान व कविता पाठ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन प्राचार्य डॉ जगदीश चौहान के मार्गदर्शन में किया गया।

निबंध लेखन प्रतियोगिता में करिश्मा प्रथम, अंकिता द्वितीय तथा नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नारा लेखन में साक्षी पुंडीर प्रथम, महक शर्मा द्वितीय तथा अंजू पुंडीर तृतीय स्थान पर रही ।

भाषण प्रतियोगिता में तनीषा प्रथम, रंजना दूसरे स्थान पर व अंकित तृतीय स्थान पर रहा। एकल गान में काजल ने प्रथम स्थान, आंचल द्वितीय स्थान व विवेक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

छायाचित्र प्रतियोगिता में विवेक शर्मा प्रथम व हिमांशु पुंडीर द्वितीय स्थान पर रहा। इसके बाद अगली प्रतियोगिता जो की कविता पाठ थी उसमें आंचल ने प्रथम स्थान, चेतन ने द्वितीय स्थान तथा स्नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इन प्रतियोगिताओं के साथ साथ 13 अगस्त 2022 को राजकीय महाविद्यालय भरली से लेकर ग्राम पंचायत नघेता तक तिरंगा यात्रा निकाली गई और आमजन को स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा लगाने के बारे में भी जागरूक किया गया

इस भव्य तिरंगा यात्रा में सभी विद्यार्थियों ने देशभक्ति नारे लगाकर इसे और भी अधिक प्रभावशाली बनाया। इस देशभक्ति से ओतप्रोत रैली में महाविद्यालय के प्रोफेसर टी एस चौहान, एनएसएस प्रभारी प्रोफेसर कांता चौहान प्रोफेसर स्वाति चौहान प्रोफेसर प्रतिभा, अंजना कुमारी, सोनम इत्यादि उपस्थित रहे।

Originally posted 2022-08-13 23:57:52.