Jul 27, 2024
LOCAL NEWS

खौफ की स्थिति: पांवटा भी नहीं रहा अछूता,  तेजी से पांव पसार गया लंपी रोग

पांवटा भी नहीं रहा अछूता,  तेजी से पांव पसार गया लंपी रोग,  खौफ की स्थिति में पशुपालक

 

पांवटा समेत जिले में 2200 पहुंचा लंपी रोग से संक्रमित मवेशियों का आंकड़ा

देशआदेश/पांवटा साहिब

 :लंपी त्वचा रोग की चपेट में आने से जिला सिरमौर में संक्रमित मवेशियों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। जिले के विभिन्न खंडों में महामारी तेजी से बढ़ रही है। लिहाजा, पशुपालकों में खौफ की स्थिति पैदा हो गई है।

पशुपालन विभाग की उपनिदेशक डॉ. नीरू शबनम ने बताया कि सिरमौर में लंपी त्वचा रोग की चपेट में आए पशुओं का टीकाकरण अभियान जोरों से चला हुआ है। सैकड़ों मवेशी महामारी से स्वस्थ भी हुए हैं। उन्होंने कहा कि विभाग को सरकार से टीकाकरण की 20,000 डोज प्राप्त हो चुकी हैं। इन्हें विभिन्न खंडों के लिए भेज दिया है।

पशुपालन विभाग की टीमें लगातार पशुओं की निगरानी में जुटी हैं। टीकाकरण अभियान भी विभाग ने तेज कर दिया है।