Dec 1, 2024
POLITICAL NEWS

हाटी समुदाय को एसटी दर्जा घोषित होने पर सिरमौर को दी बधाई, तुरंत लागू भी करें: प्रतिभा सिंह

हाटी समुदाय को एसटी दर्जा घोषित होने पर सिरमौर को दी बधाई, तुरंत लागू भी करें: प्रतिभा सिंह

केंद्र सरकार ने हिमाचल सरकार को राजनैतिक लाभ देने के लिए लिया यह निर्णय: कांग्रेस

देशआदेश

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने हाटी समुदाय को जनजातीय का दर्जा देने की घोषणा को पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह की मांग बताया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने सिरमौर जिला के हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा घोषित होने पर सिरमौर के लोगों को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि सिरमौर जिला के लोग अपनी इस मांग को लेकर लंबे समय से संघर्षरत थे।

प्रतिभा सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अपने शासनकाल के दौरान प्रदेश में हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा देने की मांग केंद्र सरकार से की थी। प्रतिभा सिंह ने सरकार से इस फैसले को तुरंत लागू करने को कहा है। उन्होंने इस फैसले को प्रदेश विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत लिया गया निर्णय करार देते हुए कहा है कि अब देखना होगा कि सरकार इसे कब लागू करती है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में केंद्र सरकार ने प्रदेश की भाजपा सरकार को राजनैतिक लाभ देने के लिए यह निर्णय लिया है। उन्होंने शंका जताई है कि कही यह निर्णय चुनावी जुमला ही साबित होकर न रह जाए।

उधर, अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रवक्ता अलका लांबा ने घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा चुनावों में हार के डर से अब निर्णय लेने लगी है।