प्रेम ठाकुर ने संभाला डीपीआरओ सिरमौर का कार्यभार
प्रेम ठाकुर ने संभाला डीपीआरओ सिरमौर का कार्यभार
न्यूज़ देशआदेश
नाहन । प्रेम ठाकुर ने बतौर जिला लोक सम्पर्क अधिकारी जिला सिरमौर का कार्यभार संभाल लिया है। इससे पूर्व वह कुल्लू में सेवारत थे। कुल्लू से पूर्व वह निदेशालय सूचना एवं जनसम्पर्क में रहे। बतौर सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी वह सोलन, शिमला, लाहौल-स्पिति व निदेशालय में अपनी सेवाएं दे चुकेे हैं।
Originally posted 2022-10-18 12:01:22.

